गाजीपुर में युवक ने इश्क़ में इंस्टाग्राम पर जहर खाने की दी धमकी, पुलिस ने ऐसे बचाया
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पुलिस की सतर्कता से एक युवक की जान बच गई। डीजीपी कार्यालय की सोशल मीडिया सेल को इंस्टाग्राम पर एक युवक द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने की पोस्ट की सूचना मिली।
सैदपुर सीओ अनिल कुमार के अनुसार, खानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उचौरी निवासी आशीष कुमार ने इंस्टाग्राम पर आत्महत्या की धमकी दी थी। मीडिया सेल ने तुरंत थाना खानपुर को सूचित किया। पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर युवक से बात की और काउंसलिंग की।
![]() |
सैदपुर सीओ अनिल कुमार |
पूछताछ में पता चला कि 18 वर्षीय आशीष कुमार सोनकर औड़िहार रेलवे स्टेशन पर अपने पिता के साथ गन्ने के जूस की दुकान चलाता है। उसने एक प्रेम प्रसंग में निराश होकर यह कदम उठाने की कोशिश की थी।पुलिस ने युवक को समझाया और उसके परिवार को सौंप दिया। आशीष और उसके परिजनों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की और धन्यवाद किया।