Today Breaking News

गाजीपुर में किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने दबोचा, जेल भेजा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले रेवतीपुर थाना पुलिस ने तिलवां मोड़ पर एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी है। पुलिस ने किशोरी को भी सकुशल बरामद कर लिया। आरोपी बिहार की ओर भागने की कोशिश में था।

मामले का विवरण

पुलिस के अनुसार, दो दिन पहले रेवतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक पड़ोस की किशोरी को घर छोड़ने के बहाने ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के परिजनों ने युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था।  

उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार और उनकी टीम हाईवे पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान बस का इंतजार कर रहे आरोपी को तिलवां मोड़ पर पकड़ लिया गया। किशोरी को भी बरामद कर लिया गया। आरोपी को पूछताछ और मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।  

पुलिस ने किशोरी को महिला पुलिस की निगरानी में गाजीपुर अस्पताल भेजा, जहां उसकी मेडिकल जांच और मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज किया जाएगा। किशोरी के परिजनों को उसके मिलने की सूचना दे दी गई है।  

थानाध्यक्ष रमेश कुमार पटेल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया गया है। किशोरी को मेडिकल परीक्षण और बयान दर्ज कराने के लिए महिला पुलिस की अभिरक्षा में भेजा गया है। मामले की जांच जारी है।  


 
 '