गाजीपुर में ट्रांसफार्मर पर चढ़े व्यक्ति की करंट लगने से मौत, अचानक आई बिजली से हादसा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के सिधागर घाट गांव में सोमवार दोपहर एक दुखद घटना सामने आई। गांव के मुख्य गेट के पास स्थित ट्रांसफार्मर पर विद्युत कनेक्शन जोड़ते समय 45 वर्षीय बृजनाथ साहनी की करंट लगने से मौत हो गई।
बृजनाथ साहनी ट्रांसफार्मर पर किसी का बिजली कनेक्शन जोड़ने के लिए चढ़े थे। कार्य के दौरान बिजली की आपूर्ति बंद थी।
अचानक विद्युत आपूर्ति शुरू होने से बृजनाथ बुरी तरह झुलस गए। वह ट्रांसफार्मर पर ही लटक गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, बृजनाथ लंबे समय से गांव में लोगों के घरों में बिजली कनेक्शन जोड़ने का काम करते थे। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
विद्युत उपकेंद्र के जूनियर इंजीनियर ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी मिल गई है और वे घटनास्थल की जांच के लिए पहुंच रहे हैं।