गाजीपुर पुलिस ने नाबालिग के अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार, पीड़िता सकुशल बरामद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गहमर पुलिस ने एक नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पीड़िता को भी सकुशल बरामद कर लिया है। यह कार्रवाई अपराध और वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
मामला 10 जुलाई 2025 का है, जब वादिनी ने अपनी बेटी को अभियुक्त द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में तहरीर दी थी। इसके आधार पर थाना गहमर में मु0अ0सं0 150/2025 धारा 137(2), 87, 64(1) बीएनएस और 5J(ii), 5L/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस इस मामले में नाबालिग पीड़िता और अभियुक्त की तलाश कर रही थी। पीड़िता को 24 दिसंबर 2025 को भदौरा रेलवे स्टेशन के पास से सकुशल बरामद कर लिया गया। इसके बाद, उपनिरीक्षक गामालाल, चौकी प्रभारी देवल, ने अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर करहिया हाल्ट के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मनजीत विश्वकर्मा पुत्र ऋषिमुनी उर्फ रिख्खी विश्वकर्मा, निवासी ग्राम लहना, थाना गहमर, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है।
मनजीत विश्वकर्मा के खिलाफ मु0अ0सं0 150/2025 धारा 137(2), 87, 64(1) बीएनएस और 5J(ii), 5L/6 पॉक्सो एक्ट थाना गहमर, जनपद गाजीपुर में आपराधिक इतिहास दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
