Today Breaking News

गाजीपुर में वाराणसी-गोरखपुर राजमार्ग पर कार की टक्कर, बुजुर्ग की मौत, भतीजे की हालत गंभीर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के फतेउल्लाहपुर में एक तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में घायल 71 वर्षीय लोचन पासवान की इलाज के दौरान मौत हो गई। उनके भतीजे राममीत पासवान (27) की हालत चिंताजनक है।
करंडा गांव निवासी लोचन पासवान और राममीत पासवान अपनी बेटी के घर से लौट रहे थे। फतेउल्लाहपुर के पास वाराणसी-गोरखपुर राजमार्ग पर शनिवार को एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर में कार का नंबर प्लेट भी टूट कर गिर गया।

स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। लोचन पासवान को ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। राममीत पासवान का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पूरे गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। टूटे नंबर प्लेट के आधार पर वाहन और चालक की तलाश की जा रही है।
 
 '