Today Breaking News

गाजीपुर पुलिस ने पैर में गोली मारकर गोतस्कर को किया गिरफ्तार, अवैध तमंचा और बाइक बरामद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पुलिस ने एक इनामी गौतस्कर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। थाना करंडा (Karanda News) और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी अभिषेक यादव उर्फ गोलू घायल हुआ।
बीती रात करंडा थाने की पुलिस और स्वाट टीम आरी पहाड़पुर पुलिया पर मौजूद थी। इसी दौरान खिजिरपुर और बड़सरा चौकी पुलिस जमुआंव गांव के पास वाहनों की जांच कर रही थी। एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोकने का इशारा किया गया।

आरोपी ने रुकने के बजाय हथियार लहराते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। संयुक्त टीम ने बड़सरा बाईपास पर उसे घेर लिया। बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी।

घायल आरोपी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम अभिषेक उर्फ गोलू यादव बताया। वह कोटिया धरम्मरपुर, थाना करंडा का रहने वाला है। 25 वर्षीय आरोपी के खिलाफ गाजीपुर और अन्य जिलों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
 
 '