Today Breaking News

गाजीपुर में कक्षा 4 के छात्र की स्कूल में बेरहमी से पिटाई, शिक्षक और प्रधानाचार्य पर मुकदमा दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मरदह (Mardah News) थाना क्षेत्र के दुखुर्शी गांव के कक्षा 4 के छात्र अंश सिंह के साथ स्कूल में क्रूरता की घटना सामने आई है। डंडापुर गांव के एसएसएन पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले अंश ने आरोप लगाया कि शिक्षक जितेंद्र सिंह ने उसे डंडे से बेरहमी से पीटा, जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आईं। पिटाई के कारण छात्र की चमड़ी लाल होकर खून जमने से नीली पड़ गई।
परिजनों का आक्रोश
घर लौटने पर अंश ने रोते हुए अपने माता-पिता को घटना बताई। आक्रोशित परिजन मरदह थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। अंश के पिता अशोक सिंह ने बताया कि जब वे स्कूल में शिकायत करने गए, तो प्रधानाचार्य धीरज सिंह ने उन्हें बाहर निकालकर धमकियां दीं।
पुलिस कार्रवाई
मरदह थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़ित के पिता की तहरीर पर शिक्षक जितेंद्र सिंह और प्रधानाचार्य धीरज सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि जांच में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
 
 '