Today Breaking News

गाजीपुर में गांव में घूमकर बेचते थे गोमांस, 4 आरोपी गिरफ्तार, हथियार समेत गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर कोतवाली पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम चौकिया पोखरे के पास एक मकान से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में इरशाद कुरैशी, शाहिद कुरैशी, दिलशाद कुरैशी और इरफान कुरैशी शामिल हैं। इनके पास से 28.7 किलोग्राम गोमांस बरामद हुआ है। पुलिस ने मौके से गोवध में प्रयुक्त उपकरण जैसे लोहे की चापड़, दो चाकू, कुल्हाड़ी, लकड़ी का गुटका, चार बाट और एक तराजू भी बरामद किए हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे रात में गाय-बछड़ों को चुराकर लाते थे। गोवध के बाद मलबे को बोरी में भरकर पास के तालाब में फेंक देते थे। गोमांस को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर चोरी-छिपे बेचते थे। पुलिस की दबिश के दौरान तीन अन्य आरोपी दानिश कुरैशी, बब्लू कुरैशी और परवेज कुरैशी मौके से फरार हो गए।

बाइक भी की गई जब्त इरशाद कुरैशी ने बताया कि वह बचा हुआ गोमांस मोटरसाइकिल पर प्लास्टिक के झोले में रखकर आस-पास के गांवों में घूम-घूमकर बेचता था। पुलिस ने आरोपियों की मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है। गिरफ्तार आरोपियों के ऊपर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
 
 '