गाजीपुर में कस्तूरबा विद्यालय का DC ने किया औचक निरीक्षण, सीसीटीवी 24 घंटे चालू रखने के निर्देश
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां स्थित रेवतीपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में जिला समन्वयक बालिका शिक्षा (डीसी) हरिशंकर मौर्या ने आज शनिवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने समर कैंप में छात्राओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग, रंगोली और मेहंदी का निरीक्षण किया।
डीसी ने विद्यालय की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था और अभिलेखों की जांच की। सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि कैमरे हर हाल में 24 घंटे चालू रहने चाहिए।
विद्यालय के किचन का जायजा लेते हुए डीसी ने मेन्यू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन बनाने और खाद्यान्न के उचित रखरखाव के निर्देश दिए। उन्होंने खराब पड़े सोलर गीजर और नवनिर्मित कस्तूरबा छात्रावास का भी निरीक्षण किया।
डीसी ने सभी शिक्षकों को समय पर विद्यालय आने की हिदायत दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि शैक्षणिक कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
इस निरीक्षण के दौरान वार्डेन मंजू चौहान, प्रियंका सिंह, संध्या रानी ,साधना उपाध्याय,पूजा श्रीवास्तव,देविका पासवान,अजीत,दुर्गा समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
जिला समन्वयक बालिका शिक्षा (डीसी) हरिशंकर मौर्या ने बताया कि कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण किया गया,बताया कि शैक्षणिक कार्यो में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।डीसी ने बताया कि इस तरह का औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा।