Today Breaking News

कुत्ते को ऑटो से घसीटा, वीडियो वायरल होने पर ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार, केस दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में एक कुत्ते के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है। ढाढा गोल चक्कर के पास एक ऑटो चालक ने कुत्ते को रस्सी से बांधकर ऑटो से घसीटा। पीछे आ रही गाड़ी में सवार व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कासना थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने ऑटो चालक नितिन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।

आरोपी नितिन ने पुलिस को बताया कि वह अपने पालतू कुत्ते को ऑटो में ले जा रहा था। उसने कुत्ते को रस्सी से बांध रखा था। इस दौरान कुत्ता ऑटो से कूद गया और किसी ने वीडियो बना लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
 
 '