Today Breaking News

गाजीपुर में शादी का झांसा देकर युवती का शोषण, आरोपी गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जंगीपुर थाना क्षेत्र में एक युवती से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने थाने में दी गई शिकायत में बताया कि गांव के युवक दीपक कन्नौजिया ने उससे शादी का वादा किया। इसके बाद उसने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
जब युवती ने शादी के लिए कहा तो आरोपी मुकर गया और फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में धारा 376 और 417 के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक हरिश्चन्द्र वर्मा और उनकी टीम ने कार्रवाई की।

टीम को सूचना मिली कि आरोपी नवापुरा तिराहा के पास है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी दीपक कन्नौजिया के खिलाफ पहले भी महिला उत्पीड़न की शिकायतें दर्ज हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
 
 '