Today Breaking News

गाजीपुर में नकली नोट रैकेट का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पुलिस ने जाली नोटों के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। करंडा थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान संजय वर्मा के रूप में हुई है। वह ब्राह्मणपुरा का रहने वाला है।
पुलिस ने आरोपी से 500 रुपये के 31 जाली नोट बरामद किए हैं। इनकी कुल कीमत 15,500 रुपये है। इसके अलावा एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और ओपो कंपनी का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।
42 वर्षीय संजय वर्मा का आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। इनमें मारपीट आदि आपराधिक मामले शामिल हैं। पुलिस ने मौजूदा मामले में धारा 179/180 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
यह कार्रवाई अपराध और अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत की गई। बड़सरा चौकी प्रभारी सचिन सिंह और उनकी टीम ने यह सफलता हासिल की है। 
 
 '