पूर्व बीडीसी ने सिर में गोली मारकर मौत को गले लगाया, पांच लोगों को बताया अपनी मौत का जिम्मेदार, जांच में पुलिस
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ में पूर्व बीडीसी ने अपने सिर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस उसे अस्पताल ले गई जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके पहले फेसबुक में पांच लोगों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताया है। मामला बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बघैला का है।
फेसबुक पर लिखकर कर लिया सुसाइड
बघैला निवासी आशिफ शेख उर्फ नौशाद 28 पुत्र आजम ने अपने कमरे में सर में गोली मारकर हत्या कर लिया। उसने लिखा मैं आशिफ शेख उर्फ नौशाद पुत्र आजम शेख है। मेरी सम्पति का मालिक मेरे भतीजे होंगे।
वही स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व अज्ञात लोगों ने लाठी डंडे से जमकर पिटाई की थी। जिसके बाद से वह मानसिक तनाव में रहता था। हत्या की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
पांच लोगों पर लगाया आरोप
वहीं मृतक नौशाद ने अपनी मौत से पहले सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर किए गए पोस्ट में अपनी हत्या का जिम्मेदार पांच लोगों को माना है। जिनका नाम भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
इनमें सहिया बानो पत्नी पत्नी अकरम, अली अहमद, आफताब, दिलशाद और अल्ताफ को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। जिसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

