Today Breaking News

गाजीपुर में महिला आयोग की सदस्य ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव ने गाजीपुर में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में पुलिस, समाज कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पिछड़ा वर्ग कल्याण, दिव्यांगजन शक्तिकरण और महिला कल्याण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। जनसुनवाई में कुल 38 मामले सामने आए।

सभी संबंधित विभागों को नियमानुसार तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने थाना प्रभारियों से मामलों की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेने को कहा। जनसुनवाई के दौरान एसपी सीटी ज्ञानेंद्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी, एसीएमओ डॉ. मनोज कुमार, महिला थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
 
 '