यात्रीगण...गाजीपुर में तीसरी-चौथी रेल लाइन के काम से मुंबई-मऊ और छपरा-मुंबई ट्रेनों का रूट बदला
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में जिवनाथपुर स्टेशन और ब्लॉक हट के बीच तीसरी और चौथी लाइन के कमीशनिंग कार्य के कारण दो विशेष ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से मऊ जाने वाली स्पेशल ट्रेन (01079) 26 मई को मानिकपुर-प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-वाराणसी सिटी-औंड़िहार के रास्ते चलेगी। इस ट्रेन का प्रयागराज छिवकी और जौनपुर स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा। इसके बदले प्रयागराज जंक्शन पर 15 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जाएगा।
इसी तरह छपरा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाने वाली स्पेशल ट्रेन (01030) 27 मई, 2025 को औंड़िहार-वाराणसी सिटी-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जंक्शन-मानिकपुर के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन भी जौनपुर और प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर नहीं रुकेगी। इसे भी प्रयागराज जंक्शन पर 15 मिनट का अस्थाई ठहराव मिलेगा।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना इन बदलावों को ध्यान में रखकर बनाएं।