Today Breaking News

बीस रुपए के दूध के लिए दुकानदार ने मजदूर परिवार के 4 लोगों को पीटा, पति-पत्नी समेत बच्चे भी घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, अलीगढ़. अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र में 20 रुपए के दूध के कारण एक दुकानदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक मजदूर परिवार पर हमला कर दिया। मजदूर राज़ुद्दीन के बच्चे दुकान से 20 रुपए का दूध उधार लेकर आए थे।
जब दुकानदार पैसे मांगने पहुंचा तो परिवार ने कुछ समय मांगा। इस पर दुकानदार भड़क गया और अपने साथियों को बुलाकर पूरे परिवार की पिटाई कर दी। हमले में राज़ुद्दीन, उनकी पत्नी रानी, बेटा सुलेमान और बेटी रिहाना घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पीड़ित राज़ुद्दीन मेहनत-मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं। घटना के समय वह अपने घर के निर्माण कार्य के लिए बालू खरीदने गए थे। राज़ुद्दीन के अनुसार आरोपी दुकानदार दबंग है और पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं कर चुका है।

थाना अध्यक्ष शिव शंकर गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत दर्ज कर ली है। क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। घटना के बाद से आरोपी दुकानदार और उसके साथी फरार हैं। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।
 
 '