Today Breaking News

गाजीपुर में शादी में गए परिवार के घर से 5 लाख के गहने और नकदी ले उड़े चोर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के परसौली गांव में चोरों ने राजूराम के घर से लाखों के गहने चुरा लिए। राजूराम के बेटे बृजेश कुमार और उनकी पत्नी तारा देवी भांजी की शादी में गए थे। दूसरे बेटे राजेश कुमार कानपुर में रहते हैं। राजेश की पत्नी माया देवी मायके जाने से पहले अपने पांच गहने जेठानी तारा देवी की अलमारी में रख गई थीं।
चोरों ने रात में छत से घर में घुसकर अलमारी के पास रखी चाबी से गहने निकाल लिए। इस दौरान राजूराम के पिता चनर राम खलिहान में सो रहे थे। चोर गले का हार, कान का झाला, करधनी, मनटिका, नाक की कील और 5000 रुपए चुरा ले गए। चोरी का पता तब चला जब जेठान शादी से घर वापस लौटी।

परिवार के अनुसार गहनों की कीमत लगभग 5 लाख रुपये है। दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अलमारी की चाबी पास में रखी थी और चोरों को इसकी जानकारी कैसे मिली, यह संदिग्ध है। जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।
 
 '