गाजीपुर में ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में ट्रेलर चालक घायल, दूसरा चालक फरार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गजीपुर में वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर जंगीपुर टी पॉइंट के पास सोमवार रात करीब 2 बजे एक ट्रक और ट्रेलर की टक्कर हो गई। वाराणसी की तरफ से आ रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे पीछे से आ रहा ट्रेलर ट्रक से टकरा गया।
टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गए। उन्होंने तुरंत जंगीपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रेलर में फंसे चालक को बाहर निकाला।
घायल चालक की पहचान बहादुरगंज, कासिमाबाद निवासी अजय कुमार यादव (42) के रूप में हुई। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ट्रक चालक हादसे के बाद अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। जंगीपुर थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को मुख्य मार्ग से हटा दिया गया है। सड़क पर यातायात सामान्य हो गया है। घायल चालक की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।