दिल्ली से बिहार जा रहा युवक गाजीपुर में ट्रेन से गिरकर जख्मी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां कोतवाली क्षेत्र के गडही गांव के पास डाउन लाइन पर एक युवक चलती ट्रेन से गिर गया। घायल युवक की पहचान बिहार के गोपालगंज जिले के लक्ष्मीपुर निवासी उपेंद्र तिवारी (35) के रूप में हुई।
युवक को पहले पीएचसी ले जाया गया। वहां से उसे गाजीपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गुलाब शंकर पटेल के अनुसार, होश आने पर युवक ने बताया कि वह दिल्ली में प्राइवेट काम करता है। वह ट्रेन के कोच के गेट पर बैठा था और अचानक गिर गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। युवक को ट्रैक के किनारे अचेत अवस्था में पाया गया। पुलिस ने उसके पॉकेट से मिले मोबाइल और आधार कार्ड से पहचान की और परिजनों को सूचित कर दिया। परिजन गाजीपुर के लिए रवाना हो चुके हैं।