गाजीपुर में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, 7 लोगों पर चोरी का मुकदमा, 12 के कनेक्शन काटे
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सेवराई में बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। विद्युत वितरण खंड चतुर्थ जमानिया के अधिशासी अभियंता गोपीचंद के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। उपखंड अधिकारी अमित सिंह के नेतृत्व में 20 सदस्यीय टीम ने छापेमारी की।
टीम ने कई अनियमितताएं पाईं। 12 उपभोक्ताओं के लोड बढ़ाए गए। इतने ही बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। सात लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया।
उपखंड अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि सेवराई विद्युत फीडर से वार्ड नंबर 5 में बिजली की समस्या थी। अत्यधिक लोड की शिकायतें मिल रही थीं। इसलिए यह मेगा अभियान चलाया गया।
विभाग ने उपभोक्ताओं से समय पर बिल भुगतान करने की अपील की है। बिजली चोरी करने वालों को चेतावनी दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक क्षेत्र की सभी अनियमितताएं दूर नहीं हो जातीं।
इस कार्रवाई में अवर अभियंता राजकुमार सहित कई फीडर के विद्युत कर्मी मौजूद थे।