Today Breaking News

गाजीपुर में रेलवे ट्रैक के किनारे अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, दोबारा अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर के दिलदारनगर में रेलवे ट्रैक के सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। सेवराई तहसील के नायब तहसीलदार पंकज कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक की गई।
अभियान में स्थानीय पुलिस और आरपीएफ के साथ राजस्व टीम मौजूद रही। ताड़ीघाट-ब्रांच लाइन के थाना रोड नहर पुलिया से विद्युत उपकेंद्र तक अतिक्रमण हटाया गया। रेलवे ट्रैक से 25 फीट के अंदर के सभी अतिक्रमण को हटाया गया।


प्रशासन ने रेलवे ट्रैक के किनारे लगे ठेले और खोमचे हटवाए। सड़क किनारे की गुमटियों को बुलडोजर से पीछे गिराया गया। कुछ दुकानदारों ने पहले ही अपनी गुमटियां हटा ली थीं। प्रशासन ने चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस अभियान में थाना निरीक्षक अशोक मिश्रा, आरपीएफ प्रभारी एमपी दुबे, नवीन कुमार, राजीव कुमार, कानूनगो राकेश राय और लेखपाल जीतलाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा रहे।
 
 '