Today Breaking News

गाजीपुर में दलित व्यक्ति के अंतिम संस्कार को लेकर विवाद, गांव वालों ने विरोध किया

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के सेवराई तहसील के अठहठा गांव में एक दलित व्यक्ति के अंतिम संस्कार को लेकर विवाद खड़ा हो गया। अशोक राम (55) की लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को मृत्यु हो गई। उनकी तीन पुत्रियां हैं।
परिवार ने मृतक की अंतिम इच्छा के अनुसार उन्हें अपनी पैतृक जमीन में दफनाने का निर्णय लिया। इस पर शुक्रवार को दाह संस्कार से पूर्व ही ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया। उनका कहना था कि अंतिम संस्कार या तो दलित बस्ती के कब्रिस्तान में होना चाहिए या गहमर नरवा गंगा घाट पर।

मृतक के छोटे भाई अवधेश चंद और संजय कुमार ने भी विरोध किया। उन्होंने बताया कि पारिवारिक भूमि का कागजी बंटवारा अभी नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इस जमीन का उपयोग पशु चराने और आवागमन के लिए होता है।

विवाद बढ़ने पर रेवतीपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। अंत में परिवार ने गहमर के नरवा गंगा घाट पर अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया। इसके बाद ही मामला शांत हुआ।
 
 '