गाजीपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, पुलिसकर्मी समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर थाना क्षेत्र में हसनपुर डगरा गांव के पास गोरखपुर-औड़िहार रेल लाइन पर एक 27 वर्षीय युवक का शव मिला। मृतक की पहचान रस्तीपुर गांव निवासी सुजीत कुमार के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, मृतक की भांजी और नारी पचदेवरा गांव निवासी पुलिसकर्मी मुकेश कुमार के भांजे के बीच विवाद चल रहा था। इस मामले में मृतक की बहन ने सैदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
परिजनों अनुसार गुरुवार को दोनों पक्ष सैदपुर कोतवाली पहुंचे। पुलिसकर्मी मुकेश ने मामले में जबरदस्ती सुलह का दबाव बनाया। इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद हुआ। थाने के बाहर पुलिसकर्मी मुकेश और उसके परिजनों ने सुजीत की पिटाई की।
सुजीत शाम 7 बजे घर पहुंचा और परिवार को घटना की जानकारी दी। इसके बाद वह घर से निकल गया। अगले दिन शुक्रवार को उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला।
परिजनों की शिकायत पर पुलिसकर्मी मुकेश और उसके भांजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह के अनुसार मामले की जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।