Today Breaking News

गाजीपुर में अंतर्जनपदीय फुटबॉल प्रतियोगिता में आजमगढ़ ने सोनभद्र को 2-1 से, भदोही ने बलिया को 3-2 से हराया

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में चल रही वाराणसी जोन की 74वीं अंतर्जनपदीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 के दूसरे दिन दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहला मैच सोनभद्र और आजमगढ़ की पुरुष टीमों के बीच था। इस मैच में आजमगढ़ की टीम ने सोनभद्र को 2-1 से पराजित किया।
दिन का दूसरा मुकाबला भदोही और बलिया के बीच खेला गया। इस कड़े मुकाबले में भदोही की टीम ने बलिया को 3-2 से हराकर जीत हासिल की। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइंस गाजीपुर और सभी टीमों के मैनेजर मौजूद रहे।

इस प्रतियोगिता में वाराणसी जोन के 9 जिलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें आजमगढ़, बलिया, मऊ, मीरजापुर, भदोही, सोनभद्र, चंदौली, जौनपुर और गाजीपुर शामिल हैं। यह टूर्नामेंट 22 जून तक चलेगा।
 
 '