Today Breaking News

गाजीपुर में इंस्टाग्राम पर श्री राम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान तमलपुरा गांव निवासी चंद्रकेश भारती के रूप में हुई है।
प्रभारी निरीक्षक रामसजन नागर के अनुसार, आरोपी ने इंस्टाग्राम पर प्रभु श्रीराम के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस संबंध में पुलिस को शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर स्वर्गीय लल्लन राम के पुत्र चंद्रकेश भारती के खिलाफ धारा 299 बीएन एस के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस टीम शनिवार की सुबह क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने शाहनिन्दा के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया गया है।
 
 '