गाजीपुर में शौच के लिए निकली लड़की को जबरन बाइक पर बिठाने की कोशिश, आरोपी फरार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव में एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता के बाबा ने गांव के एक युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़िता के बाबा ने बताया कि उनकी नातिन शौच के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान गांव का एक युवक बाइक से आया। सुनसान रास्ता देखकर उसने लड़की को जबरदस्ती बाइक पर बिठाने की कोशिश की। लड़की के मना करने पर आरोपी ने उसका हाथ पकड़कर सड़क किनारे झाड़ी की तरफ खींचने लगा।
पीड़िता ने शोर मचाना शुरू किया तो आरोपी डर गया। वह पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर बाइक से फरार हो गया। लड़की घर पहुंची और परिवार को पूरी घटना बताई।
थानाध्यक्ष रमेश कुमार पटेल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीमें उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। पीड़िता को मेडिकल जांच और मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए महिला आरक्षी की सुरक्षा में गाजीपुर भेजा गया है।