Today Breaking News

गाजीपुर के प्राइवेट अस्पताल में मां-बच्चे की मौत, परिजनों ने कराई एफआईआर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानिया मोड़ स्थित निर्मल क्लिनिक में प्रसव के दौरान एक गर्भवती महिला और उसके अजन्मे शिशु की मौत हो गई। मृतका के पति ने तहरीर देते हुए एफआईआर दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि यह निजी अस्पताल आजमगढ़ की रहने वाली आरती सिंह द्वारा संचालित किया जाता है।
शादियाबाद थाना क्षेत्र के गुरैनी निवासी संतोष कुमार ने तहरीर में बताया कि अपनी गर्भवती पत्नी को प्रसव के लिए निर्मल क्लिनिक में भर्ती कराया था। अस्पताल प्रशासन ने सुरक्षित प्रसव का आश्वासन दिया था। प्रसव के दौरान बरती गई लापरवाही से महिला की स्थिति बिगड़ने लगी।

जब परिजनों ने अस्पताल संचालिका पर सवाल उठाए, तो उन्होंने अभद्र व्यवहार किया। इसके बाद बिना परिवार की सहमति के महिला को कई इंजेक्शन लगा दिए गए। आरोप है कि इन इंजेक्शनों के कारण गर्भवती महिला और उसके गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो गई।

पीड़ित पति संतोष ने सदर कोतवाली में शिकायत पत्र दिया है। शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
 
 '