गाजीपुर में बारा से रेवतीपुर सम्पर्क मार्ग पर जलजमाव से परेशानी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के बारा ताड़ीघाट नेशनल हाईवे से जुड़े बारा गांव के मध्य से गुजरने वाले बारा-रेवतीपुर सम्पर्क मार्ग पर जलजमाव की स्थिति गंभीर हो गई है। इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो वर्षों से वे इस समस्या को लेकर जिला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर रहे हैं। संसद सदस्य अफजाल अंसारी ने 300 मीटर सड़क को नाले से ऊपर करने का आश्वासन दिया था। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
जब इस मामले में अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने इस विषय पर बात करने से इनकार कर दिया। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि इस जलजमाव की समस्या से कब मुक्ति मिलेगी।