Today Breaking News

गाजीपुर में दामाद ने ससुर को लाठी से दौड़ा- दौड़ाकर मारा, मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र के बिरहा निवासी गुदरी राम निवासी की हत्या कर दी गई है। यह हत्या उन्हीं के दामाद ने की है। बताया जा रहा है नशे में लाठी-डंडे से मारने के कारण चोट लगने से मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार, बिहरा निवासी रात में गुदरी राम (62) मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के बैरान निवासी अपने दामाद रंजय राम से वाद-विवाद हो गया। आरोप है कि गुस्से में आकर रंजय राम ने लाठी से हमला कर दिया गया। इससे गुदरी राम के सिर में गंभीर चोट आई।

परिजनों द्वारा गुदरी राम को स्थानीय चिकित्सक से मरहम पट्टी कराकर घर लाया गया। आज सुबह समय करीब 06:30 बजे गुदरी राम कि मौत हो गई। बिरनो  पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। चर्चा है कि शराब के नशे में ही मारपीट की घटना हुई है। रंजय राम की शादी लगभग 20 वर्ष हुई थी। लगभग चार माह से अपने ससुराल बिहरा में ही पत्नी और बच्चों के साथ रहता था।
 
 '