Today Breaking News

गाजीपुर मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस और गंभीर मरीजों का इलाज बिजली कटौती से प्रभावित

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर मेडिकल कॉलेज में पिछले एक महीने से बिजली कटौती की समस्या बनी हुई है। शासनादेश के अनुसार मेडिकल कॉलेज को 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलनी चाहिए। लेकिन आये दिन बिजली कटौती की समस्या देखने को मिल रही है। निर्बाध व्यवस्था बिजली विभाग को सुनिश्चित करनी होती है।
मेडिकल कॉलेज प्रशासन के अनुसार इस समस्या से न केवल मरीज बल्कि कॉलेज में पढ़ने वाले लगभग 400 छात्र भी प्रभावित हो रहे हैं। समस्या से निपटने के लिए प्रशासन जनरेटर का सहारा ले रहा है। इससे प्रतिदिन 300 से 400 लीटर डीजल की खपत हो रही है।
उप प्रधानाचार्य डॉक्टर नीरज पांडेय ने बताया कि बिजली कटौती का सबसे ज्यादा असर डायलिसिस और क्रिटिकल मरीजों के इलाज पर पड़ रहा है। बिजली कटौती से मरीजों के इलाज में बाधा उत्पन्न हो रही है। मालूम हो कि भीषण गर्मी के महीने में जहां बिजली की खपत कई गुना बढ़ चुकी है।

वहीं आए दिन हो रहे फाल्ट के चलते लोगों को विद्युत कटौती का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मेडिकल कॉलेज और उसके हॉस्पिटल में निर्बाध विद्युत आपूर्ति की समस्या बनी हुई है।
 
 '