Today Breaking News

गाजीपुर में हवाईअड्डे की जमीन से अतिक्रमण हटाने का काम-रुका

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अंधऊ और शहबाजकुली में बनाई गई सेना की हवाई पट्टी से अतिक्रमण हटाने का काम स्थगित कर दिया गया है। दो दिन चली इस कार्रवाई में पहले दिन जमानिया मोड़ के पास अतिक्रमण हटाया गया। दूसरे दिन रजदेपुर, अंधऊ, बिराइच और इनरवा में 100 से ज्यादा अस्थायी अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाया गया। कई लोगों ने स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटा लिया।
रक्षा संपदा प्रयागराज की निगरानी में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। रक्षा संपदा विभाग के एसडीओ अंकित यादव ने बताया कि स्थानीय लोगों की मांग पर एक महीने की मोहलत दी गई है। अवैध कब्जेदारों ने इस दौरान स्वयं अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया है।

राज्यसभा सांसद डॉ.संगीता बलवंत ने जिलाधिकारी को पत्र लिखते हुये कहा कि कई असहाय और निर्धन परिवार लंबे समय से इस जमीन पर रह रहे थे। विस्थापन के बाद वे बेघर हो गए हैं। सांसद ने इन परिवारों को आवास या जमीन पट्टा दिलाने की मांग की है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस कार्रवाई का विरोध किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि "गाजीपुर के जंगीपुर में जिस तरह बरसात के समय में बिना नोटिस दिये ही पीढ़ियों से रह रहे ग़रीब घर-परिवारों को उजाड़ा जा रहा है वो बेहद निंदनीय है। भाजपाइयों की ज़मीन की भूख अनंत है। भाजपा के लिए परिवारवालों का कोई महत्व नहीं है। परिवारवालों का दुख, परिवारवाले ही समझ सकते हैं। भाजपा के राज में बुलडोज़र अन्याय का प्रतीक बन गया है।

यहाँ से जो लोग भी विस्थापित हो रहे हैं, उनके पुनर्वास की व्यवस्था तुरंत की जाए क्योंकि इनमें बुजुर्ग भी हैं, बीमार भी, बच्चे और महिलाएं भी। हम अपने उन सभी कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हैं, जो संकट की इस घड़ी में विस्थापितों के लिए राहत-सहायता की व्यवस्था में लगे हैं। अभी घर उजड़ने पर अपनी किताब बचाकर भागती बच्ची की तस्वीर धूमिल भी नहीं हुई थी कि कुछ और नई तस्वीरें आ गई हैं, जहाँ ज़मींदोज़ घरों के आगे आँखों में नमी लिए हुए बेसहारा लोग खड़े हैं। भाजपा को दुख देकर ही सुख मिलता है।"
 
 '