Today Breaking News

तमंचे पर डिस्को...आर्केस्ट्रा में कट्टा लहराने पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, भदोही. भदोही के असनाव में आयोजित एक आर्केस्ट्रा में तमंचे पर डिस्को करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया। युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
भदोही के असनाव चौकी के कटेबना में जहां हिमांशु यादव नाम के युवक ने मुंह पर कपड़ा बांधकर आर्केस्ट्रा में तमंचा लहराते हुए डांस किया। हैरत की बात यह थी कि किसी ने उस युवक को रोका तक नहीं और आनंद ले रहे थे। इस वीडियो को पंडित सुशील दुबे ने अपने एक्स अकाउंट पर पुलिस अधिकारियों को टैग करते हुए शेयर किया।

भदोही के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर ज्ञानपुर कोतवाली प्रभारी ने मामले की जांच की। असनाव चौकी प्रभारी भरत राय की जांच में पाया गया कि आरोपी हिमांशु यादव ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया था। यह वीडियो 9 जुलाई को वायरल हो गया।

ज्ञानपुर कोतवाली प्रभारी मनीष द्विवेदी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 125 और 25 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
 
 '