मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर जवान को कांवड़ियों ने पीटा, लात घूंसे मारे; 7 लोगों पर FIR
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मिर्जापुर. मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एक सीआरपीएफ जवान और कांवरियों के बीच विवाद हो गया। मणिपुर जाने के लिए ब्रह्मपुत्र मेल की प्रतीक्षा कर रहे जवान गौतम से उनका विवाद हो गया। जिसपर कांवड़ियों ने जवान की पिटाई कर दी।
![]() |
इन्ही सातों कावड़ियों ने जवान को पीटा था। |
राजकीय रेलवे पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 7 कांवड़ियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार और कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार पाल ने आरोपियों को प्लेटफॉर्म से पकड़ा।
आरोपियों में सत्यम (18), अभिषेक साहू (18) और अभय तिवारी (18) समेत 7 लोग शामिल हैं। मामला जमानती होने के कारण सभी आरोपियों को जमानत मिल गई। आरपीएफ थाना प्रभारी चमन सिंह तोमर के अनुसार, आरोपियों को कानूनी कार्रवाई के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया है। घटना के बाद जवान ट्रेन पकड़कर रवाना हो गया।