गाजीपुर में परमेठ पुल से गंगा नदी में कूद रहे नाबालिग, भाजपा नेता ने समय रहते बचाई जान
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के करंडा क्षेत्र में स्थित परमेठ पुल पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। कुछ नाबालिग बच्चे अपनी जान जोखिम में डालते हुए लगभग 60 से 80 फीट ऊंचे पुल से गंगा नदी में छलांग लगा रहे थे। यह खतरनाक दृश्य देखकर लोगों में दहशत फैल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता हरेंद्र यादव तत्काल मौके पर पहुंचे और बच्चों को इस जानलेवा करतूत से रोका। उन्होंने बच्चों को समझाया कि इस तरह की हरकतें गंभीर चोट या मृत्यु का कारण बन सकती हैं और इससे उनके परिवार को भी भारी दुख झेलना पड़ सकता है।
घटना की सूचना मिलते ही भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष हर्ष सिंह ने करंडा थाना प्रभारी महेंद्र सिंह को अवगत कराया। थाना प्रभारी ने तुरंत पुलिस बल भेजने का आश्वासन दिया ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
हरेंद्र यादव की समझाइश का बच्चों पर असर पड़ा और वे मौके से सुरक्षित चले गए। इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि नदी किनारे सुरक्षा इंतजाम कितने जरूरी हैं, खासकर गर्मियों के मौसम में जब बच्चे तैरने या मस्ती के लिए ऐसे जोखिम उठाते हैं।