गाजीपुर में मारपीट और बाइक तोड़फोड़, पुलिस ने कराया सुलह-समझौता
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जखनियां के कौला निवासी भीमराम उर्फ बबलू राजभर के साथ अज्ञात लोगों ने मैरिज हॉल के पास मारपीट की। आरोपियों ने उनके मित्र बृजराम राजभर की बाइक भी तोड़ दी। घटना के बाद पीड़ित ने तुरंत भुड़कुड़ा पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने अगली सुबह दोनों पक्षों को थाने बुलाया। हालांकि, क्षतिग्रस्त बाइक के मुद्दे पर कोई कार्रवाई किए बिना पुलिस ने दोनों पक्षों का सुलह-समझौता करवा दिया। बृजराम ने भुड़कुड़ा कोतवाल समेत अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
थाना क्षेत्र में मारपीट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और पुलिस प्रशासन इन पर नियंत्रण पाने में विफल रहा है। कोतवाल डीपी सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। क्षेत्राधिकारी सुधाकर पांडे ने स्पष्ट किया कि टूटी बाइक की मरम्मत पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है, लेकिन वे प्रभारी निरीक्षक से इस विषय में चर्चा करेंगे।