Today Breaking News

रिश्वत लेते दरोगा गिरफ्तार, केस में धारा बढ़ाने की एवज में मांगी थी 15 हजार की घूस

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, झांसी. झांसी में गुरुवार सुबह एंटी करप्शन टीम ने दरोगा विनीत कुमार को 15 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया है। वो मऊरानीपुर थाने में तैनात है।
एंटी करप्शन टीम ने दरोगा विनीत कुमार को 15 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया है।
उसने यह रिश्वत केस में धारा बढ़ाने की एवज में मांगी थी। पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने घेराबंदी की। आज सुबह पीड़ित से दरोगा ने रिश्वत ली तो टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अब उससे पूछताछ की जा रही है।

मारपीट के केस में मांगी थी घूस
मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के मेलौनी गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी। अभिषेक यादव उर्फ छोटू के पिता को गंभीर चोट आई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज किया था।

मामले की जांच दरोगा विनीत कुमार कर रहे थे। वो अखिलेश से केस में धारा बढ़ाने के एवज में 15 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। इस पर पीड़ित ने एंटी करप्शन में शिकायत कर दी थी। दरोगा ने आज सुबह पैसे लेकर अखिलेश को अंबेडकर चौराहे पर बुलाया। अखिलेश के साथ एंटी करप्शन टीम भी पहुंच गई।

जैसे ही दरोगा ने अखिलेश से रिश्वत ली, तभी टीम ने इशारा पाकर दबिश देकर दरोगा को रंगेहाथ पकड़ लिया। एंटी करप्शन की टीम को देखकर घबरा गया और थर थर कांपने लगा। टीम उसे लेकर झांसी के लिए रवाना हो गई है।
 
 '