Today Breaking News

PG College Ghazipur Result: गाजीपुर पीजी कॉलेज में स्नातक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। यह परिणाम बीए, बीएससी (गणित एवं जीव विज्ञान), बीपीईएस और बीएससी कृषि पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए है।
प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी गई है। काउंसलिंग 19, 21 और 22 जुलाई 2025 को होगी। छात्रों को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक कॉलेज में उपस्थित होना है।

प्रवेश प्रक्रिया के लिए छात्रों को पहले ऑनलाइन काउंसलिंग पूरी करनी होगी। इसके बाद सभी मूल प्रमाण-पत्र और उनकी छायाप्रति लेकर कॉलेज आना होगा। प्राचार्य ने छात्रों से समय पर आकर प्रवेश लेने और ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अपील की है।
 
 '