गाजीपुर में एसपी और एडीएम ने किया घाटों का निरीक्षण, कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को देखते हुए प्रशासन ने कांवरियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा और अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने थाना कोतवाली क्षेत्र के प्रमुख गंगा घाटों का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने ददरी घाट और चीतनाथ घाट का दौरा किया। गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कांवरियों के आवागमन के मार्गों का भी निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। गाजीपुर के मरदह क्षेत्र स्थित महाहर धाम समेत जिले के सभी शिवालयों में सावन के दौरान कांवरियों की भारी भीड़ जुटती है।