गाजीपुर में रोडवेज की जनरथ बस से कुचली वृद्धा, मौके पर मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। फोरलेन हाईवे पर रोडवेज जनरथ बस से कुचलकर एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद बस समेत भाग रहे चालक को पुलिस ने पकड़ लिया।
नंदगंज थाना क्षेत्र के आंकुशपुर गांव की रहने वाली चंद्रावती (60) सुबह मंदिर में पूजा करने जा रही थीं। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर सहेड़ी कट के पास सड़क पार करते समय वाराणसी की तरफ से आ रही रोडवेज बस ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बस को महाराजगंज पुलिस चौकी के पास पकड़ लिया। बस में सवार सभी यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
वृद्धा की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष नंदगंज ने बताया कि बस की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई है। बस पकड़ ली गई है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।