गाजीपुर में किसान पर बाइक सवार बदमाशों की फायरिंग, मौके से पांच कारतूस बरामद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां के नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र में एक किसान पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की। सरहुलां गांव में अपने डेरे पर सो रहे शशिप्रकाश यादव (35) पर बुधवार की भोर में हमला हुआ।
शशिप्रकाश अपने डेरे पर सो रहे थे। गोलियों की आवाज सुनकर उन्होंने खिड़की से बाहर देखा। बदमाशों ने उन्हें लक्ष्य कर फायरिंग शुरू कर दी। वह मकान के अंदर भाग गए। बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए नहर के रास्ते जमानियां की ओर फरार हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस को 32 बोर के तीन जिंदा और पांच खोखा कारतूस मिले। मकान की दीवारों पर चार जगह गोलियों के निशान मिले। पीड़ित ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। किसान ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है।
थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। खेती-बाड़ी करने वाले पीड़ित शशिप्रकाश ने बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।