गाजीपुर में बेकाबू ट्रक घर में घुसा, बाइक समेत दो शटर क्षतिग्रस्त
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के भीमापार बाजार में दुर्गा माता मंदिर के निकट एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मऊ निवासी चालक राजेश यादव को नींद आने से ट्रक अनियंत्रित हो गया। वाहन लल्लन जायसवाल के घर में जा घुसा।
दुर्घटना में घर के दो शटर टूट गए। अंदर खड़ी मोटरसाइकिल को भी नुकसान पहुंचा। ट्रक का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत ट्रक को सड़क से हटाया। इससे यातायात सुचारू रहा।
लल्लन जायसवाल के भतीजे आनंद जायसवाल ने बताया कि घटना के समय परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। सुबह तेज आवाज सुनकर जब वे बाहर निकले तो ट्रक को घर में घुसा देखा। स्थानीय लोगों की मदद से चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
भीमापार पुलिस चौकी इंचार्ज के मुताबिक चालक को हिरासत में लिया गया है। दोनों पक्षों के बीच समझौते की बातचीत जारी है। मामले को आपसी सहमति से निपटाने का प्रयास किया जा रहा है।