Today Breaking News

गाजीपुर में तमंचा के साथ गोतस्कर गिरफ्तार, 4 गोवंश बरामद, पिकअप जब्त

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के भांवरकोल पुलिस ने गोवंश तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने बुधवार को वीरपुर मोड़ से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान वीरपुर थाना भांवरकोल निवासी भुवाल यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिकअप वाहन में लदे 4 गोवंश बरामद किए हैं। इसके अलावा आरोपी के पास से 0.315 बोर का एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।

थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने वाहन से 4 गोवंश और रस्सियां बरामद कीं। जांच में पता चला है कि आरोपी भुवाल यादव का आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ पहले से तीन मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गोहत्या निवारण अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है।
 
 '