Today Breaking News

गाजीपुर जिलाधिकारी ने दो अस्पतालों के अधिकारियों का वेतन रोका

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सीएचसी गोड़उर के बीपीएम और सीएचसी भदौरा एवं गोड़उर के बीएएम के कार्य में लापरवाही मिली। जिलाधिकारी ने इन अधिकारियों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा।
जिलाधिकारी ने सभी एमओवाईसी को अपने क्षेत्र के मरीजों की जानकारी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने लंबित भुगतानों को तुरंत निपटाने का आदेश दिया। टीबी मरीजों को केवल सरकारी दवाएं देने और जांच के लिए जागरूक करने को कहा।

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। आशा कार्यकर्ताओं का समय पर भुगतान करने को कहा। हेल्थ वेलनेस सेंटर पर जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने और ओपीडी का नियमित संचालन करने के निर्देश दिए।

जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं की समीक्षा की गई। महिलाओं को निःशुल्क भोजन, दवा और ड्रॉप बैक की सुविधा के साथ 48 घंटे अस्पताल में रखने का निर्देश दिया।

इस दौरान बैठक में ओपीडी, आईपीडी, एम्बुलेंस सेवाओं, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण, ई-कवच, आभा आईडी, टीकाकरण, क्षय रोग नियंत्रण और प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन पर जोर दिया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी सुनिल पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एनएचएम) और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
 
 '