Today Breaking News

गाजीपुर में करंट की चपेट में आने से किसान की मौत, विद्युतकर्मियों से मारपीट कर की तोड़फोड़

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी। रामसूरत अपने घर से 200 मीटर दूर मलकान भीटे पर 10-12 बकरियां चरा रहा था। वहां सादात विद्युत उपकेंद्र से आया एलटी तार जमीन से करीब 5 फीट की ऊंचाई पर था। तार के संपर्क में आने से रामसूरत समेत 5-6 बकरियां भी झुलस गईं।
स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी। उन्हें सादात के एक प्राइवेट क्लीनिक ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद करीब 150-200 ग्रामीणों ने शव को लेकर सादात विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया। कुछ लोगों ने उपकेंद्र में तोड़फोड़ की और दो कर्मचारियों से मारपीट भी की।

परिजनों ने शादियाबाद-सादात रोड पर रेलवे अंडरपास के पास शव रखकर जाम लगा दिया। मौके पर सीओ भुड़कुड़ा सुधाकर पांडेय, थाना प्रभारी शादियाबाद और थानाध्यक्ष सादात पहुंचकर लोगों को समझाया।
उप जिलाधिकारी जखनियां रवीश कुमार ने तार की मरम्मत, जेई पर मुकदमा और मुआवजे का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया। घटना में दो एसएसओ उमेश कुमार और संदीप कुमार को मामूली चोटें आईं। मृतक खेती-बाड़ी का काम करते थे।
 
 '