गाजीपुर शहर में लंका-कचहरी मार्ग पर पांच टेम्पो पलटे, महिला और बच्चा घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के लंका-कचहरी मार्ग पर सड़क की खस्ता हालत के कारण एक के बाद एक पांच टेम्पो पलट गए। इस हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और एक बच्चा भी चोटिल हुआ। पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने घायल महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़कों की खराब स्थिति के विरोध में प्रदर्शन किया। सैकड़ों नागरिकों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर नायब तहसीलदार को एक पत्र सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से 7 दिन के अंदर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पीजी कॉलेज से विकास भवन चौराहा, पुलिस लाइन से आरटीआई चौराहा, फुलनपुर क्रॉसिंग से रेलवे स्टेशन और फुल्लनपुर से चुंगी तक की सड़कों की मरम्मत की मांग की है।
पूर्व छात्रसंघ महामंत्री सुधांशु तिवारी ने कहा कि सरकार विकास के दावे करती है, लेकिन गाजीपुर की सड़कों की स्थिति खराब है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो वे जन आंदोलन शुरू करेंगे। प्रदर्शन में अमित राय, रवि कुमार और मनीष कुमार समेत कई लोग शामिल थे।