गाजीपुर में सिटी रेलवे स्टेशन पर रोती हुई मिली बच्ची, जीआरपी ने परिजनों को सौंपी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर एक 3 वर्षीय बच्ची अकेली रोती हुई मिली। जीआरपी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बच्ची को महिला कांस्टेबल सुमित्रा पटेल की निगरानी में रखा।
पुलिस अधीक्षक रेलवे लक्ष्मी निवास मिश्र के निर्देशन में चल रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को यह बच्ची मिली। बच्ची अपना नाम-पता नहीं बता पा रही थी। पुलिस ने विभिन्न माध्यमों से बच्ची के परिजनों की तलाश शुरू की।
प्रचार-प्रसार के बाद बच्ची की मां रिंकू डोम थाने पहुंची। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी खेलते समय भटक कर रेलवे स्टेशन पहुंच गई थी। पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए बच्ची को उसकी मां को सौंप दिया। बच्ची की मां ने जीआरपी थाना गाजीपुर सिटी पुलिस की सराहना की।