Today Breaking News

प्रेमिका के भाई और जीजा ने प्रेमी को पीटा, मौत; बेहोश होने पर छोड़कर भागे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ में प्रेमी अपने प्रेमिका को दवा दिलाने जा रहा था। इसी दौरान प्रेमी को प्रेमिका के भाई, उसके दोस्तों और जीजा ने रास्ते में रोककर पिटाई कर दी। जिससे प्रेमी सत्यम गौड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। सोमवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना सरायलखंसी थाना क्षेत्र के लोकईपुरा गांव की है।
प्रेम-प्रसंग बना मौत की वजह
सत्यम गौड़ हरपुर लोकईपुरा का रहने वाला था। दो बहनों के बीच परिवार का इकलौता बेटा था। पिता मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं। सत्यम का एक युवती से प्रेम संबंध था। सोमवार दोपहर में प्रेमिका को दवा दिलाने के लिए किराए की गाड़ी से मोहम्मदाबाद गोहाना जा रहा था।

मृतक सत्यम पिता मोहन गौड़ ने बताया कि मोहम्मदाबाद के पास प्रेमिका का भाई और दोस्त पहले से घात लगाए बैठे थे। जैसे ही सत्यम और युवती वहां पहुंचे। आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और बेरहमी से पीटा। इसके बाद उसे खुरहट ले जाकर जीजा के पास पहुंचाया। जहां सभी ने मिलकर दोबारा हमला किया।

जब सत्यम लहूलुहान और बेहोश हो गया तो आरोपी उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए। गाड़ी चालक उसे घर छोड़कर गया और परिजनों को घटना की जानकारी दी। गंभीर हालत में सत्यम को पहले फातिमा अस्पताल ले जाया गया। लेकिन भर्ती से इनकार कर दिया गया। इसके बाद जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से हायर सेंटर रेफर किया गया। परिजन उसे शहर के निजी नर्सिंग होम ले गए। लेकिन देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

थाना सरायलखंसी के प्रभारी पंकज पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में है। युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था। युवक के शरीर पर कोई चोट के निशान भी नहीं पाए गए हैं। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
 
 '