गाजीपुर में जखनियां CHC प्रभारी को विधायक बेदीराम ने जमकर डांटा, जवाब मिला- बहुत MLA देखे, इस्तीफा दे दूंगा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सुभासपा के विधायक बेदीराम ने शुक्रवार को गाजीपुर में जखनिया CHC का औचक निरीक्षण किया। तमाम खामियां मिलने पर विधायक बेदीराम भड़क गए। उन्होंने सीएचसी प्रभारी डॉ. योगेंद्र यादव को जमकर डांटा। खूब खरी–खोटी सुनाई।
विधायक ने कहा, डॉक्टर योगेंद्र ने मुंह में गुटखा भर रखा था। बोलते वक्त मुंह से गुटखे के छींटे उनके कुर्ते पर पड़ रहे थे। सीएचसी प्रभारी डा. योगेंद्र ने विधायक बेदीराम को सम्मान से बात करने की चेतावनी दी और कुर्सी छोड़कर चैंबर से बाहर निकल गए।
डॉक्टर ने कहा– बहुत विधायक देखे हैं, मैं इस्तीफा भेज दूंगा। करीब आधे घंटे तक वहां हंगामा होता रहा। इसके बाद विधायक कार्रवाई कराने की बात कहकर चले गए। बेदीराम, जखनिया से ही विधायक हैं। शुक्रवार दोपहर 12 बजे वे अस्पताल में मरीजों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लेने पहुंचे। करीब एक घंटे तक उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया। परिसर में साफ–सफाई देखी। मरीजों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। वार्डों में जाकर मरीजों और तीमारदारों से बात की। इस दौरान विधायक को मरीजों को दवा, सुविधा न मिलने समेत कई शिकायतें मिलीं।
अस्पताल में खामियां मिलने पर विधायक बेदीराम अपना आपा खो बैठे। स्टाफ और सीएचसी प्रभारी डा. योगेंद्र यादव को डांटने लगे। सीएचसी प्रभारी पर जोर–जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। इस दौरान अस्पताल स्टाफ, डॉक्टर और सुभासपा नेता मौजूद रहे। करीब आधे घंटे तक सीएचसी प्रभारी डा. योगेंद्र यादव को विधायक खरी खोटी सुनाते रहे।
कुछ देर बार सीएचसी प्रभारी, विधायक बेदी राम से हाथ जोड़ते हुए उठ खड़े हुए और कुर्सी छोड़कर चैंबर से बाहर निकल गए।
विधायक के सामने CHC प्रभारी रजिस्टर पर साइन बनाने लगे
निरीक्षण के दौरान विधायक ने प्रभारी डॉक्टर योगेंद्र से मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति के बारे में पूछा। बताया जा रहा है कि इसी दौरान प्रभारी रजिस्टर में कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करने लगे। यह देखकर विधायक बेदीराम गुस्सा हो गए।
विधायक ने कहा– जब कोई कर्मचारी ड्यूटी पर आता है, तभी उसे उपस्थिति पंजिका में अपनी हाजिरी दर्ज करनी चाहिए। गुस्से में विधायक बोले– मैं पढ़ा-लिखा, एलएलबी किया हुआ आदमी हूं। जब आप पैदा भी नहीं हुए थे, तब से मैं पढ़ा-लिखा हूं।
आप मुझे पढ़ाएंगे? आपने गवर्नमेंट रजिस्टर में समय से कर्मचारियों की उपस्थिति क्यों नहीं दर्ज कराई? ड्यूटी शुरू होने से पहले उपस्थिति क्यों नहीं लगाई गई?
विधायक ने आगे कहा– मैं विधायक हूं और मेरे सामने मुंह में पान-गुटखा भरकर बात करोगे? यही आपकी तमीज है? आपने पूरा तमाशा बना रखा है। शासन की मंशा के अनुसार काम करना है, अपनी मनमानी नहीं। इसके बाद विधायक ने स्टॉक रजिस्टर भी मंगाकर जांच की।
बाहर से दवाएं लिखी गईं, डॉक्टर ने 500 रुपए लिए
विधायक बेदी राम ने बताया- मैंने यह निरीक्षण बिना पूर्व सूचना दिए किया, क्योंकि काफी समय से मुझे जानकारी मिल रही थी कि यहां पर मरीजों को बाहर से दवाएं लिखी जाती हैं। कई तरह की अनियमितताएं हैं। जब मैं जखनिया स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा तो हालात खराब मिले। इतना ही नहीं मेरे सामने प्रभारी चिकित्सक उपस्थिति पंजिका में कर्मचारियों की हाजिरी लगाने लगे।
इसी बीच एक बच्चा आया और बताया- उसे बाहर से दवा लिखी गई हैं। इस पर सवाल उठाया कि जब शासन द्वारा हर अस्पताल में दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, तो फिर बाहर से दवा क्यों लिखवाई जा रही हैं।
इसके बाद कई लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर आए। इसी दौरान एक व्यक्ति ने शिकायत की डॉक्टर ने अभी-अभी उससे 500 रुपए लिए हैं।
विधायक ने कहा- जब वह इस विषय पर डॉक्टर से बात कर रहे थे, तो डॉक्टर ने मुंह में गुटखा भरा था। इसका छींटा उन पर पड़ रहा था। पास ही रखी एक बाल्टी में कचरा भरा था। विधायक ने नाराजगी जताते हुए कहा अस्पताल गंदगी से भरा पड़ा है।
गुस्से में प्रभारी चिकित्सक कुर्सी छोड़कर चले गए। मैंने कहा- अगर उन पर आरोप लग रहा था तो उन्हें सामने आकर जवाब देना चाहिए था, न कि बदतमीजी से पेश आना चाहिए।