Today Breaking News

गाजीपुर में रेल सह सड़क पुल के दोनों ओर रेल कर्मी तैनात, कासन के सहारे संचालन शुरू

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से लगभग पौने एक मीटर ऊपर होने के चलते एहतियातन रेल सह सड़क पुल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से पैसेंजर और कार्गो ट्रेनों की रफ्तार धीमी कर दी गई है। अब इन ट्रेनों को कासन के सहारे 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा रहा है।

पहले यहां ट्रेनें 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती थीं।वर्तमान में गंगा का जलस्तर 63.650 मीटर है।जो खतरे के निशान से उपर है।

ब्रांच लाइन पर पड़ने वाली छोटी-छोटी रेल पुलियों पर ट्रेनों का संचालन और भी कम, 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से किया जा रहा है। रेल अधिकारियों के अनुसार जब तक गंगा का जलस्तर सामान्य स्तर पर नहीं आ जाता, तब तक ट्रेनों को कासन के सहारे ही चलाया जाएगा।

रेल पुल के दोनों ओर रेल कर्मियों की तैनाती की गई है। साथ ही आरपीएफ और थाना पुलिस ने भी गस्त बढ़ा दी है। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी डिवीजन के पीडब्लूआई आदित्य कुमार तिवारी ने बताया कि 17 किलोमीटर लंबे डीटी ब्रांच लाइन पर कुल 13 रेल पुलियां हैं। इन सभी पर ट्रेनों की रफ्तार कम कर दी गई है।

उन्होंने यह भी बताया कि जलस्तर सामान्य होते ही पूर्व की तरह ट्रेनों की गति रेल पुल पर बढ़ा दी जाएगी। यह कदम किसी भी असामान्य परिस्थिति से निपटने के लिए एहतियात के तौर पर उठाया गया है।
 
 '