Today Breaking News

गाजीपुर में राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल महोत्सव, हॉकी, बैडमिंटन और साइकिलिंग प्रतियोगिताएं होंगी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर गाजीपुर में तीन दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन होगा। जिला खेल कार्यालय के प्रांगण में 29 से 31 अगस्त 2025 तक यह कार्यक्रम चलेगा।
जिला क्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव के अनुसार, कार्यक्रम का पहला दिन सब जूनियर बालकों की हॉकी प्रतियोगिता से शुरू होगा। दूसरे दिन सब जूनियर बालकों की बैडमिंटन प्रतियोगिता होगी। महोत्सव का समापन फिट इंडिया साइकिलिंग प्रतियोगिता के साथ होगा।

मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही इन जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य युवाओं में खेल और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
 
 '